तेरे बिना दिलदार tere bina dildar lyrics
तेरे बिना हो तेरे बिना तेरे बिना दिलदार।
हाय मेरा दिल नहि लगता-तेरे बिना दिल नहि लगता॥
हाय मेरा.
हाय मेरा.
सपनों में आने वाले निंदिया उड़ाने वाले।
मुझको तड़फाने वाले रातों जगाने वाले।
सपनों में आने वाले निंदिया उडाने वाले साँवरिया सरकार ॥
हाय मेरा..
हाय मेरा..
दर्शन को अखियाँ प्यासी दर्शन की झलक जरा सी।
दर्शन का हूँ अभिलाषी सुनलो ओ घट घट वासी।
दर्शन का हूँ अभिलाषी सुनलो ओ घट घट वासी।
दर्शन को आँखें प्यासी दिखला दो छटा जरा सी, सुन लो मेरी पुकार ॥
हाय मेरा.
हाय मेरा.
ओ मोहन मुरली वाले जीवन है तेरे हवाले।
सुन ले मेरे दर्दे नाले मुझको भी गले लगा ले।
ओ मोहन मुरली वाले जीवन है तेरे हवाले-तड़पे मेरा प्यार ॥
हाय मेरा..
हाय मेरा..
छुप गये कहाँ प्राण पियारे भक्तों के नैनन तारे।
तेरे बिन नैन विचारे तड़पे दिन रात हमारे ॥
छुप गये कहाँ प्राण पियारे भक्तों के नैनन तारे
ओ पागल के यार-हाय मेरा
ओ पागल के यार-हाय मेरा
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com