चलो रे मन श्रीवृन्दावन धाम chalo re man vrindavan lyrics
चलो रे मन श्रीवृन्दावन धाम रटेंगे राधे राधे नाममिलेंगे बाँकेबिहारी ओढ़ के कामरकारी-चलो रे.....
प्रात होत हम श्रीयमुना में नहायेंगे।
परिक्रमा दे जीवन सफल बनायेंगे।
होय सब मन के पूरन काम-रटेंगे राधे राधे नाम-मिलेंगे...
होय साल में मात्र एक दिन मंगला है ।
बने ग्रीष्म में नित नित नये नये बंगला है।
बने ग्रीष्म में नित नित नये नये बंगला है।
अरे क्यों भटके खामाखाँ-रटेंगे राधे राधे नाम-मिलेंगे..
दूर दूर से नरनारी यहाँ आते हैं।
अक्षय तीज को दरश चरण के पाते हैं।
पावे मन में अति विश्राम-रटेंगे राधे-राधे नाम-मिलेंगे.....
सब धामन से प्यारो वृन्दवन धाम है।
सब नामन ते प्यारो श्रीराधा नाम है ।
खेल रहे होरी श्याम श्याम-रटेंगे राधे राधे नाम ॥-मिलेंगे....
श्रीबरसाने धाम की महिमा न्यारी है
महलन की सरकार श्रीराधेरानी है
आयेंगें श्रीराधे संग श्याम-रटेंगे राधे राधे नाम ।।-मिलेंगे...
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com