श्री वृन्दावन धाम अपार vrindavan dham apar lyrics
श्री वृन्दावन धाम अपार, रटे जा राधे, राधे।
भजे जा राधे राधे, जपे जा राधे राधे ॥
भजे जा राधे राधे, जपे जा राधे राधे ॥
वृन्दावन गलियाँ डोले, श्री राधे राधे बोले,
वाको जनम सफल है जाय, रटे जा राधे, राधे।
वाको जनम सफल है जाय, रटे जा राधे, राधे।
ये वृन्दावन की लीला मत जाने गुड़ को चीला,
ऋषि मुनि गये सब हार, रटे जा राधे, राधे।
ऋषि मुनि गये सब हार, रटे जा राधे, राधे।
वृन्दावन रास रचायो, शिव गोपी रूप बनाओ,
सब देवन करें विचार, रटे जा राधे, राधे।
सब देवन करें विचार, रटे जा राधे, राधे।
जो राधा नाम न गायो, सो विरथा जनम गंवायो,
वाको जीवन को है धिक्कार, रटे जा राधे, राधे।
वाको जीवन को है धिक्कार, रटे जा राधे, राधे।
जो राधा जनम न होतो, रसराज बिचारो रोतो,
नहीं होतो कृष्ण अवतार, रटे जा राधे, राधे।
नहीं होतो कृष्ण अवतार, रटे जा राधे, राधे।
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com