बाँके बिहारी मुझको देना सहारा banke bihari mujhko dena sahara lyrics
बाँके बिहारी मुझको देना सहारा
कभी छूट जाये न दामन तुम्हारा
तेरे सिवा मन में आए न कोई।
लगन का यह दीपक बुझाये न कोई।
तूही मेरी कश्ती है तुही किनारा।।
बाँके....
तेरे रास्ते से हटाती है दुनियाँ ।
इशारों से मुझको बुलाती है दुनिया।
देखू न हरगिज मैं दुनियाँ का इशारा।।
बाक....
तेरे नाम का गान गाता रहूँ मैं |
सुबह शाम तुमको रिझाता रहूँ मैं |
तेरा नाम मुझको है प्राणों से प्यारा ।।
बाँके....
बड़ी भूल की जो मैं दुनिया में आया।
मूल भी खोया और ब्याज भी गँवाया।
दुनिया में मुझको प्यारे भेजो न दुबारा ।।
बाँके....
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com