पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जायेंगे। pakad lo hath banvari lyrics
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जायेंगे।
हमारा कुछ न बिगड़ेगा आप बदनामी पायेंगे।।
तुम्हारे ही भरोसे पर जमाना छोड़ बैठे हैं।
जमाने की तरफ देखें प्रीत कैसे निभाओगे।।
पड़ी है भँवर में नैया प्रभु अब डूबी जाती है।
खेवटिया आप बन जाओ तभी तो पार जायेंगे।।
धरी है पाप की गठरी मेरे सिर पे बहुत भारी।
सहारा तुम नहीं दोगे इसे कैसे उठायेंगे।।
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com