मन चल रे वृन्दावन धाम man chal re vrindavan dham lyrics
मन चल रे वृन्दावन धाम राधे राधे गायेंगे।
वहाँ कौड़ी लगे न छदाम, राधे राधे गायेंगे।।
वहाँ कौड़ी लगे न छदाम, राधे राधे गायेंगे।।
वृन्दावन में बांके बिहारी, बांके बिहारी की छवि न्यारी
सब दर्शन करें सुबह शाम, राधे राधे गायेंगे।।
बरसाने की राधा प्यारी गहवर वन की लीला न्यारी
बरसाने की राधा प्यारी गहवर वन की लीला न्यारी
मोर बोलत हैं आठों याम, राधे राधे गायेंगे।।
बांकेबिहारी की राधा प्यारी राधे प्यारी के बांके बिहारी
बांकेबिहारी की राधा प्यारी राधे प्यारी के बांके बिहारी
ये युगल छवि सुखधाम, राधे राधे गायेंगे।।
प्रिय दर्सन के कृष्ण मुरारी, इनकी मूरत पे बलिहारी
ए जी पायो तुरत विश्राम, राधे राधे गायेंगे।।
भाव भक्ति मोय दे दो बनवारी
तेरी सेवा करूँ आठों याम, राधे राधे गायेंगे।।
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com