F shiv puran pdf शिव पुराण कथा -10 - bhagwat kathanak
shiv puran pdf शिव पुराण कथा -10

bhagwat katha sikhe

shiv puran pdf शिव पुराण कथा -10

shiv puran pdf शिव पुराण कथा -10

 shiv puran pdf शिव पुराण कथा

shiv puran pdf शिव पुराण कथापृथ्वी से सब की सृष्टि होती है, जल से सब की वृद्धि होती है, आग सब को जला देती है, वायु सब को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाती है और आकाश सब को अनुग्रहित करता है यह विद्वान पुरुषों को जानना चाहिए ।


इन पांच कृत्यों का भार वाहन करने के लिए मेरे पांच मुख हैं। चार दिशाओं में चार मुख हैं और इसके बीच में पांचवा मुख है। shiv puran pdf शिव पुराण कथा

हे पुत्रों तुम दोनों ने तपस्या करके प्रसन्न हुए मुझ परमेश्वर से भाग्यवश सृष्टि और स्थिति नामक दो कृत्य प्राप्त किए हैं , दोनों तुम्हें बहुत प्रिय हैं। इसी प्रकार मेरे विभूति स्वरूप रुद्र और महेश्वर ने दो अन्य उत्तम कृत्य संघार और तिरोभाव मुझ से प्राप्त किए हैं। परंतु अनुग्रह नामक कृत्य कोई नहीं प्राप्त कर सकता ।

उन सभी पहले के कर्मों को तुम दोनों समयानुसार भुला दिया रुद्र और माहेश्वर अपने कर्मों को नहीं भूले हैं इसीलिए मैंने उन्हें अपनी समानता प्रदान की है। वे रूप, वेष, कृत्य, वाहन, आसन और आयुध आदि में मेरे समान ही हैं। हे पुत्रों अब तुम मेरे ओंकार नाम मंत्र का जप करो जिससे तुम्हें अभिमान पैदा ना हो ।

नंदिकेश्वर कहते हैं कि उमा सहित शिव जी ने उत्तर की ओर मुख करके ब्रह्मा और विष्णु को मंत्रोंपदेश किया। तब ब्रह्मा और विष्णु ने देवाधिदेव महादेव से हाथ जोड़कर कहा- है सर्वेश आपको नमस्कार है, हे संसार के रचयिता, हे पांच मुख वाले हम आपको बारंबार प्रणाम करते हैं।

जब इस प्रकार स्तुति कर दोनों ने गुरुदेव शिव जी को नमस्कार किया तब महादेव जी बोले हे पुत्रों मैंने तुमसे सभी तत्वों का वर्णन कर दिया और वह मंत्र भी बतला दिया है जिसको जप कर मेरे स्वरूप को भली-भांति जान सकते हो। मेरा बतलाया हुआ यह मंत्र भाग्य विधायक एवं सब प्रकार के ज्ञान को देने वाला है ।

जो इसे मार्गशीर्ष में आद्रा नक्षत्र में ( शिव चतुर्दशी ) को जपता है उसे अत्यधिक फल प्राप्त होता है।
ॐ कारो मन्मुखाज्जज्ञे प्रथमं मत्प्रबोधकः।। वि-10-16
सबसे पहले मेरे मुख से ओंकार ( ॐ ) प्रकट हुआ जो मेरे स्वरूप का बोध कराने वाला है। ओंकार वाचक है और मैं वाच्य हूं , यह मंत्र मेरा स्वरूप ही है । प्रतिदिन ओंकार का निरंतर स्मरण करने से मेरा ही सदा स्मरण होता रहता है।

अकार उत्तरात् पूर्वमुकारः पश्चिमानतात्।
मकारोदक्षिणमुखाद बिन्दुः प्राङ्मुखतस्तथा।।
नादो मध्यमुखादेवं पञ्चधासौ विजृम्भितः।
एकीभूतः पुनस्तद्वदोमित्ये काक्षरोभवत्।। वि-10-18, 19

पहले मेरे उतरवर्ती मुख से आकार, पश्चिम मुख से उकार, दक्षिण मुख से मकार, पूर्ववर्ती मुख से बिंदु तथा मध्यवर्ती मुख से नाद उत्पन्न हुआ ।

इस प्रकार पांच अवयवों से युक्त होकर ओंकार का विस्तार हुआ है। इन सभी अवयवों से युक्त होकर ओंकार का विस्तार हुआ । एकीभूत होकर ॐ अक्षर बना । इसमे सारा जगत समाहित है ,यह मंत्र शिव और शक्ति दोनों का बोधक है। इसी प्रणव से पंचाक्षर मंत्र की उत्पत्ति हुई है । जो मेरे शकल रूप का बोधक है।

ॐ नमः शिवाय इस पंचाक्षर मंत्र से मातृका वर्ण प्रगट हुए है जो पांच भेद वाले हैं। उसी से शिरो मंत्र तथा चार मुखों से त्रिपदा गायत्री का प्राकट्य हुआ है। उस गायत्री से संपूर्ण वेद प्रकट हुए हैं और उन वेदों से करोड़ों मंत्र निकले हैं। उन मंत्रों से विभिन्न कार्यों की सिद्धि होती है, परंतु इस प्रणव एवं पंचाक्षर से

सर्व सिद्धिरितो भवेत्। संपूर्ण मनोरथों की सिद्धि होती है ।
यही प्रणव मंत्र को जप करने को वा दीक्षा देकर भगवान शिव अंतर्ध्यान हो गए।  shiv puran pdf शिव पुराण कथा
बोलिए महादेव भगवान की जय

( शिवलिंग स्थापना लक्षण विधि का वर्णन )
ऋषियों ने श्री सूत जी से पूंछा-
कथं लिङ्गं प्रतिष्ठाप्यं कथं वा तस्य लक्षणम्।
कथं वा तत्समभ्यर्च्य देशे काले च केन हि।। वि-11-1

लिंग की कैसे और कहां स्थापना करनी चाहिए तथा उसके क्या लक्षण हैं?
सूत जी बोले- हे ऋषियों गंगा आदि पवित्र नदियों के तट पर अथवा जैसी इच्छा हो वैसे ही लिंग की स्थापना करें परंतु पूजन नित्य प्रति होता रहे ।

पृथ्वी संबंधी द्रव्य, जलमय अथवा तेज से अर्थात धातु आदि से बना हुआ, जैसे रुचि हो वैसे ही लिंग की स्थापना करें । shiv puran pdf शिव पुराण कथा
चल मूर्ति बनानी हो तो छोटी प्रतिमा (शिवलिंग) और अचल मूर्ति बनानी हो तो बड़ी बनवाएं । मिट्टी, पत्थर और लोहा आदि धातुओं का बारह अंगुल का लिंग सर्वोत्तम होता है । इससे न्यून (छोटा) होगा तो न्यून फल की प्राप्ति होगी, अधिक का कुछ भी दोष नहीं है।

लिंग या बेर दोनों ही पूजा शिवपद को देने वाली है । जिस दृव्य से शिवलिंग का निर्माण हो उसी से उसका पीठ भी बनाना चाहिए यही स्थावर ( अचल प्रतिष्ठा वाले ) शिवलिंग की विशेष बात है । चर ( चल प्रतिष्ठा वाले ) शिवलिंग में भी लिंग पीठ का एक ही उपादान होना चाहिए। किंतु- लिङ्गं बाणकृतं बिना। बांणलिंग के लिए यह नियम नहीं है ।

शिवलिंग की लंबाई- लिङ्गं प्रमाणं कर्तृणां द्वादशाङ्गुलमुत्तमम्। निर्माणकर्ता के बारह अंगुल के बराबर होनी चाहिए । ऐसा ही शिवलिंग उत्तम कहा गया है इससे कम में कम फल मिलता है । सबसे पहले-
आदौ विमानं शिल्पेन कार्यं देवगणैर्युतम्।

तत्र गर्भगृहे रम्ये दृढे दर्पण सन्निभे।। वि-11-10
पहले शिल्प शास्त्र के अनुसार एक विमान या देवालय बनवाएं जो देवताओं की मूर्तियों से अलंकृत हो उसका गर्भ ग्रह बहुत ही सुंदर सुदृढ़ और दर्पण के समान स्वक्ष हो । shiv puran pdf शिव पुराण कथा


जहां शिवलिंग की स्थापना करनी हो उस स्थान के गर्त में नीलम, लाल रत्न, वैदूर्य, श्याम रत्न, मरकत, मोती, मूंगा, गोमेद और हीरा इन नौ रत्नों को तथा अन्य महत्वपूर्ण दृव्यों को वैदिक मंत्रों के साथ छोड़ें।  सद्योजात आदि पांच वैदिक मंत्रों द्वारा शिवलिंग का पांच स्थानों में क्रमशः पूजन करके अग्नि में हविष्य की अनेक आहुतियाँ दें और परिवार सहित भगवान सदा शिव का पूजन करके गुरु स्वरूप आचार्य का दक्षिणा आदि देकर सत्कार करें । 

 

सभी पीठ पराप्रकृति जगदंबा का स्वरूप है और समस्त शिवलिंग चैतन्य स्वरूप हैं। जैसे- भगवान शंकर देवी पार्वती को गोद में बिठाकर विराजते हैं । उसी प्रकार यह शिवलिंग सदा पीठ के साथ ही विराजमान होता है।  shiv puran pdf शिव पुराण कथा

शिव को गुरु जानकर स्नान, वस्त्र, गंध, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, तांबूल निवेदन और नमस्कार करें। सामर्थ्य अनुसार सामग्री से विधिवत पूजन करें ।  भक्त अपने अंगूठे को ही शिवलिंग मानकर उसका पूजन कर सकते हैं , उससे महान फल की प्राप्ति होती है । 


जो श्रद्धा पूर्वक शिव भक्तों को लिंग दान अथवा लिंग का मूल्य देता है उसे महान फल की प्राप्ति होती है। जो नित्य दस हजार शिव मंत्र का जप करता है , अथवा जो प्रातः और सायं काल दोनों समय एक एक हजार मंत्र का जप करें तो उसे शिव पद की प्राप्ति होती है । 

संपूर्ण शिव कथानक की सूची देखें

 shiv puran pdf शिव पुराण कथा


Ads Atas Artikel

Ads Center 1

Ads Center 2

Ads Center 3