F shiv puran hindi lyrics -35 - bhagwat kathanak
shiv puran hindi lyrics -35

bhagwat katha sikhe

shiv puran hindi lyrics -35

shiv puran hindi lyrics -35

 shiv puran hindi lyrics

   शिव पुराण कथा भाग-35  

shiv puran pdf शिव पुराण हिंदी में

यह सुनकर सदाशिव बोले- पार्वती मैं तप के द्वारा प्रकृति का नाश कर चुका हूं । अब तत्वरूप में स्थित हूँ। साधु पुरुषों को प्रकृति का संग्रह करना उचित नहीं । तब इस प्रकार के वचन सुनकर लौकिक व्यवहार के अनुसार हंसकर श्री पार्वती जी कहने लगी- योगीराज आप किस प्रकार की बातें कर रहे हैं ? थोड़ा विचार कर कहें, यदि आपने प्रकृति का नाश कर डाला है तो आप किस प्रकार विद्यमान रहेंगे । संसार तो प्रकृति से बंधा हुआ है । क्या प्रकृति का तत्व नहीं जान रहे हैं ?
सा चाहं पुरुषोस्मि त्वं सत्यं सत्यं न संशयः।
मैं वह प्रकृति हूं और आप पुरुष हैं ! यह सत्य है सत्य है इसमें संशय नहीं है । आप मेरी कृपा द्वारा सगुण होकर चेष्टावान हो , नहीं तो किसी भी कार्य करने में आप समर्थ ना हो सकेंगे । तब इस प्रकार सांख्य शास्त्र के अनुसार श्री पार्वती जी के वचन सुनकर, शिवजी बोले- हिमाचल कन्या यदि मैं माया से रहित परमेश्वर हूं, तो आप श्रद्धा पूर्वक मेरी सेवा करने में तत्पर हो जाओ ।

इतना कहकर सदाशिव हिमाचल से बोले- अब हमें तप करने की इच्छा है और तुम्हारी कन्या के लिए आज्ञा है कि वह नित्य आकर मेरे दर्शन करे। यह सुन हिमाचल बहुत प्रसन्न हुए और पार्वती जी को साथ लेकर अपने घर चले गए ।

 shiv puran hindi lyrics

उसी दिन से पार्वती जी नित्य ही भगवान के दर्शनों के लिए आने लगी, वहां भगवान शिव का षोडशोपचार पूजन करती, उनके चरणों के धोवन का नित्य चरणामृत लेती । इस प्रकार पूजन करके घर लौट आतीं । इस प्रकार बहुत समय बीत गया एक दिन सदाशिव ने इस प्रकार पार्वती जी को अपनी सेवा में तत्पर देखकर , विचार किया यह काली उमा जब तप करेगी-
तदा च तां ग्रहीष्यामि गर्वबीजविवर्जिताम्।
उसके द्वारा अभिमान का बीज तभी नाश होगा और इसका ग्रहण मैं तभी करूंगा । ऐसा विचार कर भगवान शिव अपने ध्यान में तत्पर हो गए, किंतु उनके मन में श्री पार्वती जी के लिए एक प्रकार की चिंता ने आकर निवास कर लिया। उसी कारण वे गिरजा को नित्य ही देखते और पार्वती जी भी बड़ी श्रद्धा से शिव चिंतन ,पूजन एवं दर्शन नित्य करने लगी।

 shiv puran hindi lyrics

इसी समय महा पराक्रमी तारकासुर से अत्यंत पीड़ित इंद्र आदि देवताओं तथा मुनियों ने रुद्र के साथ काली का काम भाव योग कराने के लिए, ब्रह्मा जी की आज्ञा से कामदेव को वहां भेजा। कामदेव जाकर वहां अनेकों प्रकार की माया फैलाने लगा किंतु भगवान रुद्र उससे कभी चलायमान ना हुए प्रत्युत काम को जलाकर भस्म कर डाला ।
पार्वती का भी अभिमान नष्ट हो गया और नारद जी के उपदेशानुसार घोर तपस्या करके उन सती ने शिवजी को पति रूप में प्राप्त कर लिया।
( बज्रांग जन्म एवं पुत्र प्राप्ति का वर मांगना )
नारदजी पूछे ब्रह्मन-
कस्तारकासुरो ब्रह्मन्येन देवाः प्रपीडिताः।
कस्य पुत्रस्य वै ब्रूहि तत्कथां च शिवाश्रयाम्।। रु•पा•14-2

वह तारकासुर कौन था जिसने आकर देवताओं को भी पीड़ित कर दिया । काम को सदाशिव ने कैसे भस्म कर दिया ?
ब्रह्माजी बोले- नारद मरीचि के पुत्र कश्यप जी हुए , जिनकी दक्ष की दिति आदि तेरह कन्या स्त्रियां थी। उन सब में दिति बड़ी थी उससे हिरण्याक्ष हिरण्यकशिपु दो पुत्र हुए। इन दोनों को भगवान विष्णु ने वाराह तथा नरसिंह रूप धारण कर मार डाला।

तब पुत्रों के मृत्यु से दुखी होकर दिति कश्यप जी से प्रार्थना की, उनकी सेवा से उनको गर्भ हुआ। इंद्र ने यह जानकर और उसके गर्भ में प्रवेश कर बालक के खंड खंड कर दिए। किंतु दिति के व्रत के प्रभाव से गर्भ के बालक की मृत्यु ना हुई। समय पूरा होने पर उसके गर्भ से उनचास पुत्र उत्पन्न हुए।

 shiv puran hindi lyrics

ये सब रुद्रगण हुए और शीघ्र ही स्वर्ग में चले गए। उसके बाद दिति फिर कश्यप जी के पास पहुंची और उन्हें प्रसन्न करने लगी, तब कश्यप जी बोले- दिति शुद्ध होकर तप करो-
तपः कुरु शुचिर्भूत्वा ब्रह्मणश्चायुतं समाः।
चेद्भविष्यति तत्पूर्वं भविता ते सुतस्तदा।। रु•पा•14-16
ब्रह्मा के दस हजार वर्ष पर्यंत तपस्या करो, तब तुम्हारे गर्भ से पुनः महा पराक्रमी पुत्र का जन्म हो सकता है। यह सुनकर दिति ने श्रद्धा पूर्वक तप किया। जब उसका तप पूर्ण हो गया तो पति के द्वारा गर्भवती हुई और इस बार उसका अत्यंत पराक्रमी बज्रांग नामक पुत्र उत्पन्न हुआ।

उसे माता ने आज्ञा दी कि देवताओं को जीतकर, उनका राजा बने, दिति ने देखा कि यही पुत्र राजा बन गया और सभी देवता उसके अधीन हैं। ऐसा देखकर वह बहुत प्रसन्न हुई, एक बार कश्यप जी को साथ लेकर ब्रह्मा जी बज्रांग के पास गए और देवताओं का बंधन खुलवाए ।
तब शिवभक्त बज्रांग कहने लगा- यह है इंद्र बड़ा स्वार्थी और दुष्ट है, इसने ही मेरी माता की संतानों को नष्ट किया था तभी मैं इसे जीतकर राज्य प्राप्त किया हूं । मुझे राज्य से तो कोई प्रलोभन नहीं, न ही मुझे भोग विलास की कामना है और यह देवता लोग अपने किए कर्मों का फल पा चुके हैं । अब यह अपना राज्य फिर मुझसे ले सकते हैं । यह सब कुछ मैंने आपकी माता अपनी माता की आज्ञा से किया है ।

 shiv puran hindi lyrics

ब्रह्मा जी आप मुझे सब का सार रूप तत्व का उपदेश करें जिससे मुझे सुख की प्राप्ति हो। तब ब्रह्माजी ने सात्विक तत्वों को समझाया और एक रूपवती स्त्री उत्पन्न करके बज्रांग को दिया, उसके बाद कश्यप और मैं ब्रह्मा वहां से चले गए।

तभी से बजरंग ने राक्षस स्वभाव त्याग दिया लेकिन उसकी स्त्री के ह्रदय में सात्विक भाव ना था। उसने काम भावना से बड़े प्रेम से पति की सेवा की। तब उसकी सेवा से बज्रांग बोला प्राणप्रिये कहो तुम क्या चाहती हो ? यह सुनकर वह स्त्री कहने लगी- पतिदेव यदि आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो त्रिलोकी को जीतने वाला महा पराक्रमी, विष्णु को भी पीड़ित करने वाला पुत्र दीजिए।

इस प्रकार के वचन सुनकर द्वेष भाव से दूर रहने वाला बज्रांग व्याकुल होकर मन में विचार करने लगा । देवताओं के साथ बैरभाव करना ठीक नहीं , इधर यह देवताओं के साथ बैरभाव करना चाहती है ।
प्रिया मनोरथश्चैव पूर्णः स्यात् त्रिजगद्भवेत् ।
क्लेशयुङ् नितरांभूयो देवाश्च मुनयस्तथा।। रु•पा•14-33
यदि केवल स्त्री की अभिलाषा पूर्ण कर दी तो सारे संसार के देवता एवं मुनि जनों को दुख उठाना पड़ेगा और यदि स्त्री की अभिलाषा पूर्ण न हुई तो मैं नरक गामी होऊंगा।

इस धर्मसंकट में पडकर उसने अपनी स्त्री की अभिलाषा पूर्ण कर देना, उत्तम समझा, स्त्री के वचन में आकर उसे वैसा पुत्र देने का वर दिया। फिर स्वयं उसको पूरा करने के लिए अपनी इंद्रियों को वश में रखकर बज्रांग ने बहुत वर्षों तक कठोर तपस्या की।

तब ब्रह्मा जी उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर वर मागने को बोले- तब उसने आकाश में मेरा दर्शन करके प्रणाम किया और अनेक प्रकार की स्तुति करने लगा। फिर बोला आप कृपा करके मुझे ऐसा पुत्र दे जो मेरा तथा अपनी माता का हित करने वाला, तप स्वरूप एवं सामर्थ्यवान हो। तब मैं ब्रह्मा ने तथास्तु कह दिया और अपने लोक में चला आया।

 shiv puran hindi lyrics

कुछ समय बाद बज्रांग की पत्नी गर्भवती हुई समय पूर्ण होने पर लंबे चौड़े शरीर वाला अति पराक्रमी बालक उत्पन्न हुआ । उसके जन्म के समय सारे संसार में बड़े उपद्रव हुए।
भयंकर गर्जना के साथ बिजली गिरने लगी, भूकंप आने लगे , पहाड़ ढूंढने लगे, नदी सरोवर आदि का जल उछलने लगा , बड़े जोरों की आंधी हुंकार का शब्द करती हुई चल पड़ी, सूर्य को राहु का ग्रास हुआ इत्यादि अनेकों उपद्रव होने लगे । कश्यप ऋषि ने उसका नाम-
तारकेति विचार्यैव कश्यपो हि महौजसः।
विचारकर तारक रखा। वह तारकासुर अत्यंत शीघ्रता से बज्रांग के घर पलने लगा, थोड़े ही काल में वह पर्वत जैसे आकार वाला होकर माता से तप करने की आज्ञा मांगने लगा। तब माता ने प्रसन्न होकर उसे आज्ञा दी तो वह तारकासुर मन में देवताओं को जीतने की अभिलाषा रखकर गुरु जी के कहने के अनुसार मधुबन चला गया।

shiv puran pdf शिव पुराण हिंदी में -1

( श्री राम देशिक प्रशिक्षण केंद्र )

भागवत कथा सीखने के लिए अभी आवेदन करें-


______________________________


______________________________

 shiv puran hindi lyrics

Ads Atas Artikel

Ads Center 1

Ads Center 2

Ads Center 3