F shiv puran katha mishra ji ki -37 - bhagwat kathanak
shiv puran katha mishra ji ki -37

bhagwat katha sikhe

shiv puran katha mishra ji ki -37

shiv puran katha mishra ji ki -37

 shiv puran katha mishra ji ki

   शिव पुराण कथा भाग-37  

shiv puran pdf शिव पुराण हिंदी में

उसके करुण विलाप को सुनकर चराचर जीव भी दुखित होने लगे। उसके बाद इंद्र आदि देवता रति को समझाने लगे- देवी यह संसार दुखों की खान है। ( दुःखालयं आशास्वतम् ) और सदा रहने वाला भी नहीं है ।
कोऊ ना काहू सुख दुख कर दाता। निज कृत कर्म भोग सब भ्राता।।
कोई भी किसी को सुख दुख देने वाला नहीं हो सकता , सब कोई अपने कर्मों का फल भोग रहा है । रति देवी धैर्य धारण करो । शोक करने से क्या होगा ? अपने पति की थोड़ी सी भष्म लेकर अपने पास रख लो ,शिवजी की कृपा से तुम्हारा पति फिर जीवित हो जाएगा।

इस प्रकार धैर्य बधांकर देवता लोग भगवान शंकर के पास गए, उन्हें प्रणाम तथा स्तुति द्वारा प्रसन्न करके बोले- हे प्रभो यह काम कोई अपने स्वार्थ के लिए यह कार्य नहीं कर रहा था। वह संपूर्ण देवताओं का कार्य था । दैत्य तारकासुर संपूर्ण देवताओं को अतीव पीड़ित कर रहा है, उसी के विनाश के लिए यह उसका कार्य था।

 shiv puran katha mishra ji ki

आप कृपा करके क्रोध शांत करें तथा दुखित रति को समझाने की कृपा करें । तब सदाशिव बोले- ऋषियों तथा देवताओं अब तो मेरे क्रोध के कारण जो कुछ हो गया सो हो गया , उसका कुछ नहीं हो सकता। हां कामदेव उत्पन्न होगा जरूर लेकिन- जब यदुवंश में भगवान श्रीकृष्ण अवतार लेंगे, तब उनके पुत्र के रूप में हे रति तुम्हारा पति जन्म ग्रहण करेगा।
जब यदुवंश कृष्ण अवतारा। होहिंह हरण महामहिभारा।
कृष्ण तनय होहिंह पति तोरा। वचन अन्यथा होहिं न मोरा।।
श्री कृष्ण भगवान रुक्मणी के साथ विवाह करके द्वारिका पहुंचेंगे तब कामदेव का भी जन्म होगा। जिसका नाम प्रद्युम्न होगा। सम्ब्रासुर सुर नामक एक दानव आकर उसे चुरा ले जाएगा उसे समुद्र में फेंक देगा और रति उसी संब्रासुर के नगर में निवास करेगी। वही समुद्र में फेंका हुआ इसका पति वहाँ आकर इसे मिल जाएगा।

सदाशिव बोले- देवताओं कामदेव शीघ्र ही जीवित हो जाएगा और मेरा गण होकर आनंद करेगा। यह वृतांत किसी से मत कहना , मैं शीघ्र तुम्हारे दुख हर लूंगा । यह कहकर शंकर भगवान अन्तर्ध्यान हो गए और देवता गण भी अपने-अपने लोक को चले गए ।

 shiv puran katha mishra ji ki

( शिवजी की क्रोधाग्नि की शांति )
ब्रह्माजी बोले- नारद जी भगवान शंकर तीसरे नेत्र की अग्नि द्वारा काम के भस्म हो जाने पर, त्रिलोकी के चराचर जीव डरकर मेरे पास आए उन्होंने अपना कष्ट आकर सुनाया। तब ब्रह्मा जी भगवान शंकर के पास गए, उनकी क्रोध की अग्नि भड़क रही थी ।

उस भयंकर अग्नि को मैंने शिव कृपा से रोककर हाथ से पकड़ लिया और समुद्र के पास पहुंचा। समुद्र से मैंने कहा- यह शिव की क्रोधाग्नि से त्रिलोकी जल जाएगी, इस कारण मैं इसे रोक कर तुम्हारे पास लाया हूं , तुम इसको सृष्टि के प्रलय काल तक इसे धारण किए रहो।
ब्रह्मा जी के कहने पर समुद्र ने उस अग्नि को अपने अंदर धारण कर लिया और ब्रह्मा जी अपने लोक में चले गए ।

 shiv puran katha mishra ji ki

( पार्वती को नारद जी का उपदेश )
श्री पार्वती जी जब कामदेव के भस्म होने पर घर पहुंची तो उन्हें भगवान शंकर का बिरह व्याकुल करने लगा।
जगाम शोकं शैलेशो सुतां दृष्ट्वातिविह्वलाम्।। रु•पा•21-8
वे शंभू के विरह से रो रही थीं, अपनी पुत्री को अत्यंत बिह्वल देखकर शैलराज हिमवान् को बड़ा शोक हुआ। वे शीघ्र उनके पास पहुंचे और पार्वती जी को समझाने लगे । तब उसी समय लोकों में भ्रमण करते हुए नारद जी वहां पहुंचे ।

हिमालय ने उनका स्वागत किया, उत्तम आसन पर बिठाला तब नारदजी हिमालय से इतना ही बोले- कि शिव का भजन करो । फिर नारद जी उठकर पार्वती पास आए और बोले- पार्वती जी बिना तपस्या किए हुए भगवान शंकर की तुमने सेवा कि, इससे तुमको अभिमान हो गया था।


तुम्हारे उसी अभिमान को तोड़ने के लिए ही सदाशिव ने ऐसा किया। अब तुम उनकी प्राप्ति के लिए बहुत समय तक तप करो ,जिससे प्रसन्न होकर सदाशिव तुम्हें स्वीकार करें।
इतना सुनकर श्रीपार्वती जी बोलीं- ऋषि मुनिराज आप परोपकार परायण हो, कृपा कर शिव आराधना के लिए- मुझे मंत्र प्रदान करें। क्योंकि-
न सिद्ध्यति क्रिया कापि सर्वेषां सदगुरुं विना।
सदगुरु के बिना किसी की कोई भी क्रिया सिद्ध नहीं होती, तब नारदजी ने कहा- हे देवी में तुम्हें पंचाक्षर मंत्र कहता हूं उसका जप तप करो-
इति श्रुत्वा वचस्तस्याः पार्वत्याः मुनि सत्तमः।
पंचाक्षरं शम्भुमन्त्रं विधिपूर्व मुपादिशः।। रु•पा•21-35
ॐ नमः शिवाय - यह मंत्र सब मंत्रो का राजा है और सब कामनाओं को पूर्ण करने वाला है । इसे विधि पूर्वक जपने से तुम्हें साक्षात शिव के दर्शन होंगे। ऐसा उपदेश करके नारद जी चले गए।
इधर पार्वती जी ने विचार किया कि, शिवजी तपस्या द्वारा प्रसन्न होते हैं तो अपने माता-पिता से बोली मैं तप करना चाहती हूं । तप के द्वारा ही मेरे शरीर ,स्वरूप ,जन्म एवं वंश आदि की सफलता होगी। इसलिए आप मुझे तप करने की आज्ञा दे दें।

 shiv puran katha mishra ji ki

यह सुनकर हिमाचल बोले- कि हे पुत्री मुझे तो तुम्हारा विचार बहुत अच्छा प्रतीत होता है ,तुम अपनी माता से भी जाकर पूछ लो यदि वह आज्ञा दे दें तो बहुत उत्तम होगा। यह सुनकर पार्वती मैना माता से पूछने लगी, माता जी आप मुझे तप करने की आज्ञा दे दें, मैं कल प्रातः काल होते ही वन में तप करने के लिए चली जाऊंगी।

यह सुनकर मैना अतीव दुखित होकर बोली-
दुःखितासि शिवे पुत्रि तपस्तप्तुं पुरा यदि।
तपश्चर गृहेद्य त्वं न बहिर्गच्छ पार्वति।। रु•पा•22-19
हे शिवे- हे पुत्री यदि तुम दुखी हो और तपस्या करना चाहती हो तो घर में ही तपस्या करो। हे पार्वती वन में मत जाओ, वन में रहने से अनेकों दुख होते हैं। इस प्रकार की अनेको बातें कहकर मैना ने उमा देवी को वन जाने से रोका।

तब तो उमा देवी अत्यंत दुखी हो गई, उसे इस प्रकार दुखित एवं क्लेश में देखकर अंत में मैना ने उमा देवी को तप करने की आज्ञा दे दी । तब अत्यंत आनंद पाकर अपने माता-पिता तथा सखी सहेली सब को यथोचित प्रणाम आदि करके, उनसे आशीर्वाद पाकर तप के लिए चल पड़ीं।
कुछ दूर पर जाकर उन्होंने वस्त्र आभूषण आदि उतार दिया और वत्कल मृगचर्म आदि धारण कर उसी स्थान पर पहुंची, जहां सदाशिव ने तप किया था। वहां पृथ्वी को शुद्ध कर वेदी बनाकर अपनी इंद्रियों को वश में करके, मन को एकाग्र कर कठिन तप करना आरंभ कर दिया।

गर्मी के दिनों में चारों ओर अग्नि जलाकर बीच में बैठकर मंत्र जपती, वर्षा का कष्ट सहकर शीतकाल में शीतल जल में बैठकर मंत्र जपतीं। सब मनोरथ के पूर्ण करने वाले भगवान शंकर के ध्यान में मग्न होकर मंत्र जपने लगीं।

shiv puran pdf शिव पुराण हिंदी में -1

( श्री राम देशिक प्रशिक्षण केंद्र )

भागवत कथा सीखने के लिए अभी आवेदन करें-


______________________________


______________________________

 shiv puran katha mishra ji ki

Ads Atas Artikel

Ads Center 1

Ads Center 2

Ads Center 3