षोडशोपचार पूजन विधि मंत्र shodaso pachar puja vidhi

 षोडशोपचार पूजन विधि मंत्र shodaso pachar puja vidhi

॥ षोडशोपचारपूजनम् ॥

देवशक्तियाँ पदार्थों की भूखी नहीं । पदार्थों को समर्पण के समय जो श्रद्धाभावना उमड़ती है, भगवान् उसी से सन्तुष्ट होते हैं। ऐसी भावनाओं को सँजोये हुये, प्रत्येक कुण्ड से एक-एक परिजन, देवशक्तियों का पूजन क्रमशः बताये गये पदार्थों से करें ।

ॐ सर्वेभ्यो देवेभ्यो नमः । आवाहयामि, स्थापयामि ॥ 1

अर्थात् सभी देवताओं को नमस्कार है। सभी देवताओं को आवाहित एवं स्थापित करता हूँ।

आसनं समर्पयामि ॥ 2 अर्थात्- आसन प्रदान करता हूँ

पाद्यं समर्पयामि ॥ 3 अर्थात्- पाद्य (पैर धोने का जल) प्रदान करता हूँ ।

अर्घ्यं समर्पयामि ॥4 अर्थात्- अर्ध्य (सम्मानार्थ जल) प्रदान करता हूँ ।

आचमनं समर्पयामि ॥ 5 अर्थात् - आचमन (मुख प्रक्षालनादि के निमित्त जल) प्रदान करता हूँ ।

 

स्नानं समर्पयामि ॥ 6 अर्थात्- स्नान हेतु जल प्रदान करता हूँ।

वस्त्रं समर्पयामि ॥ 7 अर्थात्-वस्त्र समर्पित करता हूँ

यज्ञोपवीतं समर्पयामि ॥ 8 अर्थात् यज्ञोपवीत प्रदान करता हूँ ।

गन्धं विलेपयामि ॥ १ ॥ अर्थात् - गन्ध (चन्दन या रोली) लगाता हूँ।

अक्षतान् समर्पयामि ॥ 10 अर्थात्- अक्षत प्रदान करता हूँ

पुष्पाणि समर्पयामि ॥11 अर्थात् पुष्प समर्पित करता हूँ।

धूपं आघ्रपयामि ॥12 अर्थात्- धूप सुवासित करता हूँ

दीपं दर्शयामि ॥ 13 अर्थात्- दीपक दिखाता हूँ।

नैवेद्यं निवेदयामि ॥ 14 अर्थात् - नैवेद्य (मिष्टान्न आदि) का भोग लगाता हूँ ।

ताम्बूलपूगीफलानि समर्पयामि ॥ 15 अर्थात्- पान-सुपारी समर्पित करता हूँ।

दक्षिणां समर्पयामि ॥ 16अर्थात्-दक्षिणा प्रदान करता हूँ ।

सर्वाभावे अक्षतान् समर्पयामि ॥ अर्थात्- अन्य किसी भी पदार्थ के अभाव में अक्षत प्रदान करता हूँ ।

ततो नमस्कारं करोमि । अर्थात्- तत्पश्चात् सभी देव शक्तियों को नमस्कार करता हूँ ।

 

ॐ नमोऽस्त्वनन्ताय सहस्रमूर्तये, सहस्रपादाक्षिशिरोरुबाहवे ।

सहस्रनाम्ने पुरुषाय शाश्वते, सहस्रकोटीयुगधारिणे नमः ॥

अर्थात्- हे अनन्तरूप वाले! सहस्र आकृतियों वाले, सहस्र पैरों, नेत्रों, सिरों, जङ्घाओं, भुजाओं वाले, सहस्र नामों वाले तथा सहस्र-करोड़ों युगों को धारण (पोषण) करने वाले शाश्वत पुरुष! आपको बार-बार नमस्कार है ।

 षोडशोपचार पूजन विधि मंत्र shodaso pachar puja vidhi

0/Post a Comment/Comments

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं ? आपकी टिप्पणियों से हमें प्रोत्साहन मिलता है |

Stay Conneted

(1) Facebook Page          (2) YouTube Channel        (3) Twitter Account   (4) Instagram Account

 

 



Hot Widget

 

( श्री राम देशिक प्रशिक्षण केंद्र )

भागवत कथा सीखने के लिए अभी आवेदन करें-


close