तीन बार भोजन भजन एक बार /teen bar bhojan bhajan lyrics
तीन बार भोजन
तीन बार भोजन भजन एक बार,उसमें भी आते हैं झंझट हजार। ।
मन मेरा कहता है गंगा नहा आऊँ, ।
गंगा नहा आऊँ जमुना नहा आऊँ।
जाते-जाते रास्ते में चढ़ गया बुखार-उसमें.
मन मेरा कहता है मन्दिर हो आऊँ,
जाते-जाते रास्ते में चढ़ गया बुखार-उसमें.
मन मेरा कहता है मन्दिर हो आऊँ,
मंदिर हो आऊँ थोड़ा दर्शन कर आऊँ।
जाते-जाते मंदिर के लग गये किवाड़-उसमें.
जाते-जाते मंदिर के लग गये किवाड़-उसमें.
मन मेरा कहता है दान कर आऊँ,
दान कर आऊँ थोड़ा पुण्य कमा आऊँ।
महंगाई ज्यादा, बड़ा है, परिवार-उसमें.
महंगाई ज्यादा, बड़ा है, परिवार-उसमें.
मन मेरा कहता है तीर्थ कर आऊँ,
तीर्थ कर आऊँ चारों धाम कर आऊँ।
मांगे नहीं मिलता है पैसा उधार-उसमें.
ॐ मन मेरा कहता है, पूजा कर आऊँ,
मांगे नहीं मिलता है पैसा उधार-उसमें.
ॐ मन मेरा कहता है, पूजा कर आऊँ,
पूजा कर आऊँ मैं भजन कर आऊँ।
जपते-जपते माला में आ गये रिस्तेदार-उसमें..
जपते-जपते माला में आ गये रिस्तेदार-उसमें..
तीन बार भोजन भजन एक बार /teen bar bhojan bhajan lyrics
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com