किस देवता ने आज /kis devta ne aaj bhajan lyrics
किस देवता ने आज मेरा दिल चुरा लिया।
दुनियाकी खबर ना रही तनको भुला दिया ।टेक॥
दुनियाकी खबर ना रही तनको भुला दिया ।टेक॥
रहता था पास में सदा लेकिन छिपा हुआ।
_ करके दया दयाल ने परदा उठा लिया।1।।
_ करके दया दयाल ने परदा उठा लिया।1।।
सूरज न था न चांद था बिजली न थी वहाँ।
एकदम वो अजब शाम का जलवा दिखा दिया ।।2 ।।
एकदम वो अजब शाम का जलवा दिखा दिया ।।2 ।।
* फिरके जो आँख खोलकर ढूंढ़न लगा उसे।
गायब था नज़र से सोई फिर पास पा लिया ।।3 ।।
गायब था नज़र से सोई फिर पास पा लिया ।।3 ।।
करके कसूर माँफ मेरे जन्म जन्म के।
ब्रह्मानंद अपने चरण में मुझको लगा दिया ।।4।।
ब्रह्मानंद अपने चरण में मुझको लगा दिया ।।4।।
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com