मुझे अपनी ही दुल्हन बना ले mujhe apni dulhan bna le lyrics
मुझे अपनी ही दुल्हन बना ले,श्याम तेरी दिवानी हुई मैं,
तेरी दिवानी श्याम तेरी दिवानी।। मुझे..
तेरी दिवानी श्याम तेरी दिवानी।। मुझे..
तेरे लिये मैंने बिंदिया लगाई,
तेरे लिये मैंने माँग भराई,
तेरे लिये मैंने नथनी सजाई,
अब हाथों में मेंहदी लगा दे।। श्याम०...
अब हाथों में मेंहदी लगा दे।। श्याम०...
रंगवाई मैंने लाल चुनरिया,
जिसकी गोटेदार किनरिया,
लग जाये न किसी की नजरिया,
अब अपने ही हाथों ओढ़ा दे।। श्याम०......
अब अपने ही हाथों ओढ़ा दे।। श्याम०......
तुझको सौंप दिया ये तन मन,
तुम ही हो मेरे जीवन धन,
तेरे बिना ये सूना जीवन,
मुझे अपने ही रंग में रंगा ले।। श्याम०..
मुझे अपने ही रंग में रंगा ले।। श्याम०..
बचपन से तेरी लगन लगाई,
ब्राह्मण ने मेरी चिट्ठी पहुँचाई,
तेरे आने की खबर सुनाई,
अब आकर मुझे अपना ले।। श्याम०......
अब आकर मुझे अपना ले।। श्याम०......
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com