बजाओ राधा नाम की, ताली bajao radha nam ki tali
बजाओ राधा नाम की, ताली
सबके संकट दूर करेंगी, सबके संकट दूर करेगी
ये बरसाने वारी, बजाओ, जय हो, बजाओ, जय हो, बजाओ
सृष्टि का आधार है, राधा, करुणामयी सरकार है राधा
राधा नाम है जिस रसना पर, राधा नाम है जिस रसना पर
उसने भक्ति पाली, बजाओ, जय हो, बजाओ, जयहो, बजाओ।२।
प्रेमसुधा बरसाने वाली, करूणा रस छलकाने वाली
प्रेमसुधा बरसाने वाली, करूणा रस छलकाने वाली
तन मन शीतल करें जीवन में, तन मन शीतल करें जीवन में
भर देगी खुशहाली, बजाओ, जय हो, बजाओ, जय हो, बजाओ।३।
कृपा दृष्टि जिस पर कर देती, जीवन में खुशियां भर देती
मन उपवन में फूल खिलें, मन उपवन में फूल खिले
महके डाली डाली, बजाओ, जय हो, बजाओ, जय हो, बजाओ।४।
और किसी की चाह करें क्यूँ, दुनिया की परवाह करें क्यूँ
और किसी की चाह करें क्यूँ, दुनिया की परवाह करें क्यूँ
साँवरिया की सांवरी रस है, साँवरियां की संवारी रस है
करती है रखवाली, बजाओ, जय हो, बजाओ, जय हो, बजाओ।५।
ये ताली तो ताली ही है, बाकी सब जग खाली
ये ताली तो ताली ही है, बाकी सब जग खाली
बजाओ, जय हो, बजाओ, जय हो, बजाओ।६।
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com