F shiv puran hindi lyrics -32 - bhagwat kathanak
shiv puran hindi lyrics -32

bhagwat katha sikhe

shiv puran hindi lyrics -32

shiv puran hindi lyrics -32

 shiv puran hindi lyrics

   शिव पुराण कथा भाग-32  

shiv puran pdf शिव पुराण हिंदी में

हे हरे हे विधे देवा मुनयश्च गतव्यथाः।
सर्वे शृणुत मद्वाक्यं प्रशन्नाहं न संशयः।। रु•पा•4-23
हे ब्रह्मा, विष्णु, मुनियों और देवताओं तुम्हारे दुख दूर होंगे, मैं अवश्य ही पृथ्वी पर अवतार लूंगी। इसके और भी कारण हैं पहले हिमाचल और उसकी पत्नी ने मेरी सेवा की है । अब भी भक्ति पूर्वक मेरी सेवा करते हैं इसलिए मैं हिमाचल के घर प्रकट होऊंगी जिससे तुम्हारे सब दुख दूर हो जाएंगे ।
अद्भुता शिवलीला हि ज्ञानिनामपि मोहिनी।
भगवान शिव की लीला अद्भुत है वह ज्ञानियों को भी मोंह में डालने वाले हैं ,इसलिए मैं उन्हीं की पत्नी होऊंगी । वे रुद्र मेरा पाणिग्रहण करना चाहते हैं, अतः मैं हिमाचल के घर जाकर अवतार लूंगी। अब तुम सब देवता अपने स्थान को जाओ, यह कहकर विश्वमाता अपने लोक को चली गई। देवता भी अपने धाम को चले गए ।

 shiv puran hindi lyrics

ब्रह्माजी बोले- देवता हिमाचल तथा मेना को उपदेश करके चले गए थे । तभी से वे दोनों पुरुष- स्त्री भगवान रुद्र तथा जगदंबा के ध्यान में निमग्न रहने लगे और उनका श्रद्धा से पूजन करने लगे। वे उमा देवी को संतान रूप में पाना चाहते थे ।
चैत्रमासं समारभ्य सप्तविंशति वत्सरान्।
शिवां सम्पूजयामासा पत्यार्थिन्यन्वहं रता।। रु•पा•5-7
संतान की कामना से मेना ने चैत्र मास से आरंभ करके सत्ताइस वर्षों तक प्रतिदिन तत्परता पूर्वक शिवा की पूजा कि। वे कभी निराहार रहती थी, कभी व्रत धारण करती थी, कभी जल पीकर रहती थी और कभी हवा का पान करके रहती थी।

व्रत के पूर्ण होने पर उमा देवी दोनों पति पत्नी पर प्रसन्न होकर शीघ्र ही उनके सामने प्रकट हो गई और हंसकर मेना से बोली - हिमाचल प्रिये-
वरं ब्रूहि महासाध्वि यत्ते मनसि वर्तते।
सुप्रशन्ना च तपसा तवाहं गिरिकामिनी।। रु•पा•5-15
हे महासाध्वि जो तुम्हारे मन में हो वह वर मांगो! हे गिरि कामनी मैं तुम्हारी तपस्या से बहुत प्रसन्न हूं। मैना बारंबार नमस्कार करके बोली- हे जगत की मातेश्वरी आपकी जय हो! मैं तो आप की ही शरण में हूं।

 shiv puran hindi lyrics

यदि आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो मुझे पहला वर यह दें कि-
प्रथमं शतपुत्रा मे भवन्तु जगदम्बिके।
मुझे बड़ी आयु वाले बलवान पराक्रमी रिद्धि सिद्धिओं से युक्त सौ पुत्र हों। दूसरा वर आप यह दें कि-
सुता भव मम शिवे देवकार्यार्थ मेव हि।
आप ही सुंदर गुणों से युक्त रूपवती, दोनों कुल को तारने वाली, आनंद देने वाली, त्रिलोकी में पूजनीय देवताओं के कार्य सिद्ध करने वाली मेरी कन्या के रूप में आकर अवतार लें और आपका भगवान रुद्र के साथ विवाह करूँ।

ब्रह्मा जी बोले- नारद जी ! इस प्रकार मैना के मांगे हुए वरों को सुनकर, उमा देवी मन्द मन्द हंसती हुई बोली- मैना जी आपको सौ पुत्र प्राप्ति का वर दिया। उनमें-
तत्रैको बलवान्मुख्यः प्रथमं सम्भविष्यति।
सबसे बड़ा पुत्र अधिक बलवान होगा और दूसरे वर में मैं आप की पुत्री रूप में अवतीर्ण होंऊगी। इस प्रकार दोनों वरदान देकर उमा देवी मैना के देखते देखते ही वहां से अंतर्ध्यान हो गई । और मैना ने मनोरथों को अपने पूर्ण देख प्रसन्न होकर अपने घर में चली आई।

घर में आकर हिमाचल से मैना ने श्री उमा देवी के दिए वरों का समाचार कह सुनाया, तब दोनों अपने ही भाग्यों की सराहना करने लगे ।
ब्रह्माजी बोले- नारद कुछ समय बाद मेना को गर्भ हो गया, पूर्ण समय हो जाने पर जेष्ठ पुत्र मैनाक ने जन्म लिया। तब तो हिमाचल के नगर में बड़े भारी उत्सव होने लगे। ब्राह्मणों को बहुत से दान दिए।

 shiv puran hindi lyrics

अपने धन को धर्म में लगाना ही श्रेयस्कर है। एक आदमी ने बक्से में सोना भर रखा था और एक ने बक्से में पत्थर रखा था और दोनों का भार बराबर था। दान व धर्म करने से तो सोना अच्छा है , पर खर्च ना किया जाए तो पत्थर और सोने के भार में क्या फर्क है ।
इतना फर्क जरूर है कि पास में सोना पड़ा रहने से चिंता अधिक हो जाएगी कि, कोई चुरा ना ले, किसी को पता ना लग जाए । मन में चिंता और खलबली होने के सिवाय और क्या फायदा होगा।

इस बात को आप गहरा उतरकर शांति से निष्पक्ष होकर ठीक तरह से समझें । सज्जनों समय बड़ी तेजी से जा रहा है ,मौत नजदीक आ रही है। एक दिन सब पदार्थों के साथ पड़ाक से संबंध टूट जाएगा।
इसलिए बड़ी सावधानी से समय को और पैसों को दान धर्म आदि अच्छे अच्छे काम में लगाइए।
हिमालय भी पुत्र रत्न प्राप्त कर बहुत दान-धर्म किए। पति-पत्नी दोनों बड़े प्रसन्न हो गए। सौ पुत्रों में मैनाक बड़ा था। वह नाग कन्याओं का पति बना।

 shiv puran hindi lyrics

जब इन्द्र पर्वतों के ऊपर क्रोध करके पर्वतों के पखों को काटने लगा था, तब यही मैनाक समुद्र की शरण में चला गया। वहां समुद्र के साथ उसकी मित्रता हो गई।

( पार्वती का जन्म )
ब्रह्माजी बोले- नारदजी मैना तथा हिमाचल दोनों पति पत्नी देवी उमा एवं भगवान रुद्र के ध्यान में निरंतर रहने लगे । उसके बाद जगत की माता उमा देवी अपना वर सत्य करने के लिए पूर्ण अंशों के द्वारा हिमालय पर्वत राज के हृदय में आकर विराजमान हुई।

तब उत्तम समय जानकर हिमाचल की परम प्रिया मैनावती ने गर्भ स्थापित किया। मैना रानी गर्भवती हो गई । संपूर्ण जगत को आश्रय देने वाली उन देवी के गर्भ में आने से गिरिप्रिया मेना सदा तेजो मण्डल के बीच में स्थित होकर अधिक शोभा पाने लगी।
वे हिमालय भी बड़े प्रसन्न रहने लगे, वह मैना की सखियों से सदा पूछते रहते हैं कि- मैना को किन वस्तुओं की इच्छा है ? वह लज्जा के कारण अपना कुछ भी इष्ट मुझसे नहीं बताती है ।

गर्भलक्षण के प्राप्त कर लेने के बाद मैना जिस वस्तु के लिए कहती थी उसे अपने सामने गिरिराज के द्वारा उपस्थित हुआ देखती थी। क्योंकि उनकी इक्षित कोई भी वस्तु तीनों लोकों में दुर्लभ नहीं थी।

ब्रह्माजी बोले- हे मुने! उस समय विष्णु आदि सभी देवता तथा मुनिगण आकर गर्भ में स्थित शिवा देवी की स्तुति करने लगे-
सत्यस्थे सत्यसुप्रीते सत्ययोने च सत्यतः।
सत्यवक्त्रे सत्यनेत्रे प्रपन्नाः शरणं च ते।। रु•पा•6-20
हे सत्यस्थे, हे सत्य सुप्रीते, हे सत्ययोने, हे सत्य वक्त्रे हम सभी आप की शरण में हैं। हे देवी आप प्रकट होकर देवताओं के कार्य को पूर्ण करें । हम सभी देवगण आपकी कृपा से साथ हो जाएंगे ।

ब्रह्माजी बोले- इस प्रकार सभी देवगण प्रसन्न चित्त होकर गर्भस्थित माहेश्वरी की बहुत स्तुति करके अपने अपने धाम को चले गए। जब नौंवा महीना बीत गया और दशवां भी पूरा हो चला, तब गर्भ स्थित जगदंबा महाकाली ने गर्भ से बाहर आने की इच्छा की।
वह समय बड़ा सुहावना हो गया, नक्षत्र, तारे तथा ग्रह शांत हो गए, आकाश निर्मल हो गया और सभी दिशाओं में प्रकाश फैल गया।

shiv puran pdf शिव पुराण हिंदी में -1

( श्री राम देशिक प्रशिक्षण केंद्र )

भागवत कथा सीखने के लिए अभी आवेदन करें-


______________________________


______________________________

 shiv puran hindi lyrics

Ads Atas Artikel

Ads Center 1

Ads Center 2

Ads Center 3